गगनराज सिंह,बृजेश सिंह और क्राइम ब्रांच ने अंतरजनपदीय 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भदोही गगनराज सिंह,बृजेश सिंह और क्राइम ब्रांच ने अंतरजनपदीय 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। जिले में हो रही लूट की घटनाओं के खुलासा करने के लिये कइ टीम का गठन किया गया था। भदोही एसएचओ गगनराज सिंह,सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह,स्वाट प्रभारी विनोद दुबे को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की सूचना मिली कि विवेकानंद चौराहे पर लुटेरा गिरोह के लोग कही पे घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर कर अभिनव सिंह उर्फ प्रदीप सिंह निवासी मर्यादपट्टी, विशाल विश्वकर्मा पुत्र सुरेंद्र निवासी पचवल जौनपुर, राजन चौहान पुत्र देवानंद चौहान, मनीष कुमार सोनकर पुत्र भोनू सोनकर निवासी नई बाजार, सौरभ पांडेय पुत्र नागेंद्र प्रसाद पांडेय निवासी याकूबपुर,चंचल सिंह पुत्र अमर पाल सिंह निवासी पिपरी,कृपा शंकर पुत्र लोलारक प्रसाद निवासी पटेल नगर नई बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया 4 लुटेरे भाग गये।
लुटेरो ने बताया कि उनका एक संगठित गैंग है। गैंग के साथ मिलकर वाराणसी,प्रयागराज, जौनपुर आदि जनपदों में मोटर साइकिल, मोबाइल फोन आदि की लूट करते है। आरोपियों के खिलाफ कइ थानो थानों में 2 दर्जन मुकदमे दर्ज है। लुटेरों के पास से लूट की 9 बाइक,चोरी का इंजन,8 मोबाइल फोन और तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है