सोनभद्र
नगर मे निकाली गई तिरंगा यात्रा
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) मुर्द्धवा मोड़ से तुर्रा चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लेकर इसे सफल बनाया। रविवार को मुर्द्धवा मोड़ से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई यात्रा में बड़ी संख्या में नगर के युवाओं ने अपने बाइक पर तिरंगा झंडा लगाकर यात्रा में भाग लिया। इस दौरान एक खुले वाहन पर एक बच्ची को भारत माता के रूप में सजा कर बैठाया गया था और इस वाहन के पीछे सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार युवा तिरंगा झंडा लगाकर यात्रा के साथ चल रहे थे। मुख्य बाजार में पहुंचने पर कई जगह यात्रा में शामिल लोगों पर फूल की बरसात की गई। पिपरी चौराहे पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।