दुद्धी, सोनभद्र।(मु0 शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) स्थानीय कस्बे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलवरी के दौरान युवती की मौत से परिजनों ने हंगामा कर दिया। बताया जाता है कि सफीकुन बानो 30 पत्नी जमालुद्दीन निवासी डूमरडीहा को परिजन शनिवार बीती रात्रि करीब 11 बजे डिलवरी के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। अस्पताल के बाहर लगे सक्रिय दलालों ने मरीज के परिजनों को बहला-फुसलाकर दुद्धी के ही एक निजी हॉस्पिटल में ले जाकर डिलवरी के लिए भर्ती करा दिया। निजी अस्पताल में पैसा जमा कराकर प्रसव से कराह रही महिला का इलाज शुरू कर दिया गया। लेकिन देर रात जच्चा बच्चा की हालत खराब हो जाने के बाद राबर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती का शव एम्बुलेंस से दुद्धी पहुँचते ही परिजनों ने विभा हॉस्पिटल दुद्धी में हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि मरीज को गुमराह कर प्राइवेट हॉस्पिटल में कमीशन के चक्कर मे एक युवती की जान ले ली है। मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, एसआई एनामुल हक मय फोर्स पहुँच शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Related Articles
Check Also
Close