कार मैजिक मे टक्कर 4 घायल
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
-कार मैजिक मे टक्कर 4 घायल
-चोपन बग्घा नाला फ्लाईओवर पे कार मैजिक की आमने सामने टक्कर
-टक्कर मे 4 घायल
– लोगो ने घायल को बाहर निकालकर हास्पिटल भेजा
-घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया
झारखंड से वाराणसी शव लेकर जा रहे मैजिक सवार ज बग्घानाला ओवरब्रिज पहुचे कि सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वाराणसी दाह संस्कार करने जा रहे मैजीक सवार सच्चितानंद सिंह(35) पुत्र )मुनी सिंह, पप्पू ठाकुर (30) पुत्र घुरन ठाकुर , विकास (30) पुत्र घुरन ठाकुर सभी निवासी ग्राम बैंतरी खरौंधी झारखंड व कार सवार अमित मिश्रा (48) रेणुकूट घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए चोपन अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद चोपन, ओबरा, तथा डाला पुलिस द्वारा भारी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया गया।