BRDPG कालेज दुद्धी में पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा आरजू सिंह के संयोजकत्व में सड़क सुरक्षा के तत्वावधान में आज दिनांक 29 नवम्बर को पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया।पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम में निर्णायक मंडल डॉ अजय कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानन्द, डॉ राजेश कुमार यादव के निर्णय के परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान दीपिका पटेल बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी तिवारी बी ए प्रथम और तृतीय स्थान आरती बी एस सी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु पूजा भारती बी ए तृतीय ,द्वितीय स्थान दीपिका पटेल बी ए प्रथम वर्ष, तथा तृतीय स्थान महिमा कु बी ए द्वितीय ने प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्य प्रकाश बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी तिवारी बी ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान आरती बी एस सी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।