सोनभद्र

BRDPG कालेज दुद्धी में पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र के प्राचार्य डॉ. नीलांजन मजूमदार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा आरजू सिंह के संयोजकत्व में सड़क सुरक्षा के तत्वावधान में आज दिनांक 29 नवम्बर को पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया।पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम में निर्णायक मंडल डॉ अजय कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानन्द, डॉ राजेश कुमार यादव के निर्णय के परिणाम स्वरूप प्रथम स्थान दीपिका पटेल बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी तिवारी बी ए प्रथम और तृतीय स्थान आरती बी एस सी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।

इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु पूजा भारती बी ए तृतीय ,द्वितीय स्थान दीपिका पटेल बी ए प्रथम वर्ष, तथा तृतीय स्थान महिमा कु बी ए द्वितीय ने प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्य प्रकाश बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान मानसी तिवारी बी ए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान आरती बी एस सी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App