यातायात जागरुक रैली निकाली गइ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सोनभद्र (राम आशीष यादव) यातायात जागरुक रैली निकाली गइ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना। जागरुकता अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बढौली चौक राबर्ट्सगंज से यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया । यह जागरुकता रैली बढौली चौक रा0गंज से प्रारम्भ होकर कचहरी होते हुए महिला थाना तिराहा से गुरुद्वारा , धर्मशाला होते हुए पुनः बढौली चौक पर समाप्त हुई । रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चालकों को शीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज श्री सत्यनारायण मिश्र, टी.एस.आई. प्रथम श्री राजेश सिंह सहित अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।