सोनभद्र
पुआल में लगी आग जलकर हुई राख
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गाँव में दोपहर करीब 1 बजे एक पुआल के गांज में अचानक आग लग जाने से पुआल जलकर खाक हो गया। डूमरडीहा के गांव निवासी किसान महेंद्र पुत्र रामदेव के करीबन सैकड़ों से अधिक धान के बोझा का पुआल रखा हुआ था। इसमें अचानक आग लग गई। एकाएक आग की लपटें तेज हो गईं। इसे देखकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया, लेकिन प्रयास असफल रहा। ग्रामीणों ने मोटर पम्प और बाल्टी से लगातार पानी की बौछार जारी रखा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सभी पुआल जलकर राख हो गया।