टीकाकरण के लिए एसडीएम ने चलाया अभियान, ग्रामीणों में उत्साह
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्र की सभी कोटे की दुकानों एनम सेंटरों पर कोविड टीकाकरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है।एसडीएम के निर्देश पर ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र की आशा,एनम,आंगनबाड़ी,रोजगार सेवक समेत सभी संभ्रांतजन ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक कर रहे है जिससे जल्द से जल्द सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।इस बाबत उपजिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वेक्सिनेशन टीम लगन एवं मेहनत से कार्य कर रही है।इसी प्रकार से सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि एक दिन पहले मुनादी कराकर राशन की दुकानों एवं एनम सेंटरों पर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रेरित करे।इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के मतदाता सूची से मिलान करके छूटे हुए लोगों का सर्वे कराया जा रहा है जो लोग छूट गए हैं उनको चिन्हित कर उन्हें भी टीकाकरण करा दिया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति 18 से अधिक उम्र वाला टीकाकरण से छूट न जाए उपजिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय मे शत प्रतिशत टीकाकरण करा लिया जाएगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुशीला देवी,विनोद भारती,एनम प्रियंका सिंह,आशा सुषमा देवी,आशा कुसुम देवी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।