सोनभद्र
मतदाता नामावली सुची के औचक निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी सोनभद्र
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में गुरुवार के दिन ओटर मतदाता सुची में नये मतदाताओ का नाम सम्लित किये गये वोटरो का जांच किया। जिसमे ओटर जितेन्द्र जायसवाल व प्रियांशु जायसवाल से मत देने के बारे में जानकारी लिए। इस मौके पर जिला अधिकारी के साथ तहसीलदार राबर्ट्सगंज व क्षेत्रीय लेखपाल राममुरत शास्त्री बीएलओ फुलचंद व संगीता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश जायसवाल व ग्रामीण उपस्थित रहे।