भाजपा म्योरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बुथ अध्यक्ष सम्मेलन हेतु बनाई रणनीति
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) भारतीय जनता पार्टी म्योरपुर मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगामी 27 नवम्बर को जौनपुर में होने वाले बुथ अध्यक्ष सम्मेलन हेतु रणनीति तैयार की,इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में दुद्धी विधानसभा प्रभारी संतोष शुक्ला जी ने मण्डल म्योरपुर के समस्त शक्ति केंद्र संयोजक, व शक्ति केन्द्र प्रभारी की बैठक ली तथा जौनपुर में होने वाले बुथ अध्यक्ष सम्मेलन हेतु बुथ अध्यक्ष गण से सम्पर्क कर के तैयारी में लगने के लिए बोला इस बैठक की अध्यक्षता म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने की व संचालन मण्डल महामंत्री विष्णुकांत दुबे ने किया!बैठक में मुख्यरूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व मंडल मंत्री गणेश कुमार जायसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा होरीलाल पासवान,जिला मंत्री युवा मोर्चा आशीष अग्रहरी, जिला सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग अमित रावत,मंडल उपाध्यक्ष अमरकेश सिंह , सुजीत सिंह ,रामचरण जायसवाल, मंडल मंत्री चंद्रभूषण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक अग्रहरि,मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा दिनेश गुप्ता, ग्राम प्रधान कुण्डाडीह सुरेन्द्र रवानी, श्यामनरायण सिंह, काशी सिंह, जितेंद्र अग्रहरि,मितेश कुमार, रणजीत सिंह, सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।