बरात में मारपीट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के बभनी में आई बारातियों के साथ मारपीट करना दो युवकों को भारी पड़ा। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार 21नवंबर को म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी से बभनी में बारात आई थी।बारात जैसे ही दरवाजे पर लगने के लिए सज धज कर चली पटाखे फूटने लगे और डांस शुरू हो गया।इसी बीच पटाखा फोड़ने को लेकर घराती तथा बराती के कुछ लड़कों के साथ गाली गलौज शुरू हो गया। देखते देखते गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में हेमन्त कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी आरंगपानी को चोटें आईं। पीड़ित हेमंत ने 22 नवंबर को बभनी थाने में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर बभनी पुलिस ने दो युवकों मोसिम पुत्र मोबिन तथा रंजन पुत्र लालमन निवासी बभनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।