सरकार किसानों के हित में नही अपने स्वार्थ में कृषि बिल वापस ली है-विजय सिंह गोंड
महंगाई पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं-जिला पंचायत सदस्य
म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)। समाजवादी पार्टी म्योरपुर द्वारा आयोजित आरंगपानी (छिटवा टोला) आयोजित जन चौपाल, जन जागरण एवं जन संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड (पूर्व मंत्री) अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश के किसान ने बड़े-बड़े कुर्बानी देखकर काला कानून को तानाशाह सरकार से वापस लेने का ऐलान कराने को मजबूर किया है। आप सब जानते हैं 5 राज्यों में हाल ही में चुनाव है। चुनाव में अपनी हार देखकर काला कानून वापस करने को सरकार ने कहा, न की आपकी कोई ध्यान देकर कानून वापसी की बात कही गई। सरकार किसानों के हित में नही अपने स्वार्थ में कृषि बिल वापस ली है। मैं आरंग पानी एवं आसपास के इलाकों के लोगों का मुख्य समस्या क्या है मैं भाली भाती जनता हूं। यहां का मुख्य समस्या भूमाफिया तथा पूंजीपतियों द्वारा जमीन लुटाई का है और कई सालों से जुताई कर रहे किसानों के धारा 20 की जमीन अभी तक नाम नहीं हुआ है। मुख्य समस्या इन सभी ग्राम का यही है परन्तु इस तानाशाह सरकार में आपका भला नहीं होना है। आप सब माननीय अखिलेश यादव की सरकार बनाने का काम करें तो मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि आप सभी का काम होगा तथा सबके साथ न्याय होगा।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य तथा श्रीमती सुषमा सिंह गौड़ जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर एवं जनकधारी सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य किरबिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। महंगाई आए दिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक की सरसों का तेल ₹200 पार कर गया है। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहा है। किंतु सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। सरकार व प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भगौती सिंह श्याम ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह ओईके ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनवर अली पूर्व अध्यक्ष डीसीए, कन्हैया लाल गौड़, रामकेश सरूता, राजदेव सोनी, राम शरण धरकार, मिश्रीलाल पोया, श्रीमती शांति देवी, देवनारायण पोयाम, गणपत ओयमा, ईश्वर यादव, हरिदास यादव, भोला सिंह गौड़, रामनरेश धरकार, राम किशुन मरकाम, दयाली ओयाम, राम धारी पोया, राम चरन ओयाम, राम अवतार पोया सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।