जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदन की हो रही है जाच – बीडीओ
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) पंचायत स्तरीय जनता दरबार कार्यक्रम के बाद कुछ आवेदन शिविर स्थल पर ही पड़े हुए थे जिसे लेकर कुछ रेणुकूट ग्रामीणो के द्वारा असमंजस की स्थिति बनी हुई थी इसे स्पष्ट करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में प्राप्त सभी आवेदन की प्रविष्टि कर गहनता से जांच प्रक्रिया जारी है साथ ही उन्हें आवश्यक लाभ से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर स्थल पर पड़े कागजात रद्दी थे क्रमांक संख्या 247 सहित अन्य आवेदन एक ही आवेदक के द्वारा दो- दो बार दिया गया था. जिसके कारण एक – एक आवेदन की प्रविष्टि की जा चुकी है. शिविर स्थल पर पड़े कागजात संभवत आवेदक की गलती से गिर गया होगा. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को केतार पंचायत सचिवालय के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया गया था जहा कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर कुछ आवेदन बिखरे पड़े थे. जिसे देख ग्रामीणों के द्वारा यह कयास लगाया जा रहा था कि जनता दरबार में जमा किया गया आवेदन स्थल पर ही छोड़ दिया गया है।