सोनभद्र

23 नवम्बर मंगलवार को लगेगा बिजली बिल समाधान कैम्प

बीजपुर(विनोद गुप्त) 23 नवम्बर मंगलवार को विधुत उपभोगताओं के लिए विधुत समाधान कैम्प का आयोजन जिगनहवा में किया गया है। कैम्प में बिजली बिल सम्बंधित सभी समस्याओं का निराकरण,सितम्बर माह तक लगे बिजली बिल पर सरचार्ज सौ फीसदी माफ,गलत बिल का सुधार आदि की योजना है आयोजित कैम्प में बकाया बिल न जमा करने के बाद आरसी जारी कर बकायेदारों पर एफआईआर निर्गत करा कर बकाया बिजली बिल वसूली की जाएगी अधिकारियों ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से कैम्प में पहुँच कर लाभ उठाने की अपील की गई है। उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता महेश कुमार ने दी।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App