सोनभद्र के मजदूरों को मिले ईएसआई का लाभ – आइपीएफ
धरना 40वें दिन भी रासपहरी में जारी
म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)। सोनभद्र के मजदूरों को कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) का लाभ देने, रेनूकूट ईएसआई अस्पताल में मजदूरों के इलाज की व्यवस्था बेहतर करने और ओबरा व अनपरा में ईएसआई अस्पताल खोलने की मांग आज रासपहरी में जारी आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के धरने में उठी। धरने में आज रेनूकूट के मजदूरों ने भी हिस्सेदारी की। धरने में वक्ताओं ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद सोनभद्र के मजदूरों को ईएसआई का लाभ देने का आदेश भारत सरकार से कराया गया था लेकिन आजतक इस आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। अनपरा और ओबरा तापीय परियोजना के मजदूरों को ईएसआई का लाभ नहीं मिल रहा है। जिन रेनूकूट के मजदूरों को इसका लाभ मिलता भी उनके लिए बने ईएसआई अस्पताल की हालत बेहद बुरी है। यहां न्यूनतम इलाज की भी सुविधाएं नहीं है। पिछले दिनों इस सम्बंध में की गई शिकायत की जांच के लिए ईएसआई मुख्यालय से टीम भी आई थी जिसने शीध्र व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था पर हालात में बदलाव नहीं हुए। इस सम्बंध में हस्ताक्षर अभियान चलाकर पत्रक देने का निर्णय भी किया गया।
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, जगमोहन गोंड़, रामविचार गोंड़, रामरतन गोंड़, मनबोध गोंड़, संजय पाण्डेय, सोनू यादव, चंदन सिंह, अखिलेश यादव, अभिषेक मिश्रस आदि लोग मौजूद रहे।