आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर निकली शोभायात्रा
म्योरपुर/ सोनभद्र (विकास अग्रहरि) कस्बे मे आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में शुक्रवार को अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकालकर खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर खेल मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा मुर्धवा-बीजपुर मार्ग से होते हुए कस्बे के रास्ते खेल मैदान में सभा के रूप में तब्दील हो गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रामअवध सिंह महाविद्यालय प्रबन्धक ओपी सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में तमाम ऐसे योद्धाओं ने अपनी बलि दी जिनका इतिहास में कोई नाम नहीं है।ऐसे योद्धाओं और बलिदानियों को हमको याद करना है तथा उनके बारे में जानना चाहिए।उन्होंने कहा कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।ऐसे में असली इतिहास को जानने का सबको अधिकार है।उन्होंने कहा कि सोनभद्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बात करें तो हरबंस धांगर, विष्णु खरवार, शंकर माझी, रामरक्षा खरवार, शिवनाथ प्रसाद गौड़, मंगल, बोधा पनिका, चिंतामणि खरवार समेत तमाम लोगों ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया।इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।शोभा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक इंद्रसेन जी, खंड प्रचारक गगन जी, सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह, अमरकेश सिंह ,आशीष अग्रहरि, नितेश जायसवाल, जीत सिंह खरवार, रामदुलार सिंह गौड़, विष्णुकांत दुबे, चंद्रभूषण मिश्रा, सहदेव तिवारी, अशोक मिश्र, दिनेश गुप्ता, रविकांत गुप्ता, रामनरेश जायसवाल समेत विभिन्न संगठनों के लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।