सोनभद्र
रेनुसागर पुलिस ने गाजा के साथ आरोपी का किया चालान
अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर पुलिस ने गाजा के साथ आरोपी का किया चालान। पुलिस अधीक्षक के आदेश के मादक अवैध पदार्थ की रोकथाम के अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व मे अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के मार्गदर्शन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज वंश नारायण राय मय हमराही कांस्टेबल विश्वम्भर हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार,कांस्टेबल तरुण कुमार,कांस्टेबल अजीत कुमार प्राईवेट वाहन चालक के थाना हाजा से प्रस्थान कर रेहटा मोड से शक्तिनगर जाने वाले मार्ग के पास से आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 160/21 धारा 8/20 बनाम राजेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ पपनी पुत्र गजानन्द शुक्ला निवासी ककरी रेहटा मोड अनपरा को 2.4 किलो गाजा के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।