संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर।शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हरहोरी व रासपहरी में सम्पन्न हुई।जिसमें दौड़,कबड्डी,खो-खो,लंबी कूद जैसे अनेक खेल में बच्चो ने प्रतिभाग किया।आज गुरुवार को हरहोरी में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक बच्चों की संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने फीता काटकर किया,तथा सभी अतिथियों का बैच लगा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पश्चात एआरपी रजनीश श्रीवास्तव,विनोद पाण्डेय, अखिलेश पांडेय और प्रधान गणों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बच्चो का दौड़ रवाना किया।संकुल के प्रत्येक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में 50,100 व 200 मीटर दौड़ तथा खो-खो,कबड्डी,लम्बी कूद में बच्चो ने अपना-अपना दमखम दिखाया पतेरीटोला,बभनडीहा ,कमरीडॉढ़ विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने उक्त खेल परचम लहराया है।प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया।इस दौरान संकुल शिक्षक शारदा प्रसाद,देवनारायण,प्रह्लाद वर्मा,प्रधानाध्यापक आनन्द चौबे,अनिता,सुभद्रा पाण्डेय, पतिराज,अशोक मिश्रा,शिक्षक दिलीप कुमार,शेषमन,अभय चौहान,अखिलेश पर्वत,सुनील,दया तिवारी,प्रकति यादव,बसन्त,अंशु वर्मा,अनुराग,संजीव तिवारी,विनीत त्रिपाठी,नितिन सिंह,शिक्षामित्र विजयी लाल,लालमन सिंह,दिनेश,राजेश कुमार सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।