सोनभद्र
राजस्व संग्रह अमीन संघ द्वारा तहसील ओबरा में धरना प्रारम्भ
ओबरा (नीरज भाटिया) स्थानीय तहसील परिसर में राजस्व संग्रह अमीन संघ तहसील ओबरा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन धरने पर संग्रह अमीन बैठे गए। जिसमें तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि तहसील ओबरा में 6 संग्रह अनुसेवक कार्यरत हैं जो संग्रह अमीन के साथ कार्य कराना चाहिए। परंतु संग्रह अनुसेवक से अन्यत्र कार्य लिए जा रहे हैं।जिससे संग्रह कार्य करना संभव नहीं है। जब तक संग्रह अनुसेवक इनके साथ कार्य पर ना जाएं तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा।इस धरने में मुख्य रूप से शैलेंद्र त्रिपाठी, संग्रह अमीन अमरेश पाठक, संग्रह अमीन अजय पाठक, संग्रह अमीन रामा चौहान आदि उपस्थित रहे।