सोनभद्र

अपना दल एस का मासिक बैठक चोपन में हुआ संपन्न

चोपन सोनभद्र – (गुड्डू मिश्रा)

आज चोपन बैरियर रामलीला मैदान में अपना दल एस का मासिक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव श्यामाचरण गिरी ने किया बैठक में सर्वसम्मति प्रभुनाथ खरवार को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया ।बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सतनारायण पटेल एवं विशिष्ट अतिथि आनंद पटेल दयालु रहे । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतनारायण पटेल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम लोगों को मजबूती के साथ कार्य करना होगा । वही अध्यक्षता कर रहे श्यामाचरण गिरी ने कहा कि जनपद के 1 विधानसभा शीट पर अपना दल एस दावेदारी करेगी और हम लोग पूरी निष्ठा के साथ प्रयास करेंगे और विश्वास दिलाते हैं की जीत अवश्य मिलेगी। विशिष्ट अतिथि आनंद पटेल कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहां की अपना दल एस बीजेपी की सबसे मजबूत सहयोगी दल हैं । बैठक में रामबाबू ,शिवदत्त दुबे ,शब्बू शेख, ओमकार, सन्तोष पटेल ,ठाकुर ,जयप्रकाश आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राकेश बिन्द ने किया।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App