अवैध शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 3 आरोपी का शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने किया चालान
शक्तिनगर/सोनभद्र अवैध शराब सहित शराब बनाने वाले उपकरण के साथ 3 आरोपी का शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने किया चालान।क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे एसएसआई संतोष यादव,एसआई वंशराज यादव,कांस्टेबल अंबुज तिवारी,सुनील शर्मा,राहुल पटेल,सौरभ यादव,सुमित पटेल, महिला कांस्टेबल उमा सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र व भ्रमण के दौरान बजफीए मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाने वालो के विरुद्ध दबिश दिया गया जिसमे मनोज कुमार पुत्र किरीत राम निवासी कोटा बस्ती (स्वीपर बस्ती) शक्तिनगर को मय शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया व 1 कुन्तल लहन व 1 भट्ठी नष्ट किया गया व 8 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसका चालान अन्तर्गत धारा 60(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया। कलावती देवी पत्नी बाबा सोनकर निवासी काली मन्दिर रेलवे स्टेशन के पीछे चिल्काटांड़ शक्तिनगर को मय शराब बनाने के 2 उपकरण के साथ गिरफ्तार किया व 1 कुन्तल लहन व 02 भट्ठी नष्ट किया गया एवं 08 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। जिसका चालान अन्तर्गत धारा 60(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया। नेहा पुत्री राजेन्द्र प्रसाद स्वीपर निवासी कोटा बस्ती शक्तिनगर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया जिसका चालान अन्तर्गत धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत किया गया।