ट्रक के चपेट मे आने से युवक घायल
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन के उद्योगपति हाजी वकील अहमद के पुत्र 30 वर्ष इमरान अहमद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये । इमरान अहमद यूको बैंक से बैंकिंग कार्य कर अपने प्रतिष्ठान को जा रहे थे कि उनकी स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। बैंक ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया लेकिन पैरो से अत्यधिक रक्त स्राव होने से डाक्टरो ने वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक इमरान अहमद मोटर साइकिल एजेंसी से बैंकिंग कार्य के लिये सुबह करीब 11 बजे निकले और बैंक का कार्य कर जैसे ही अपनी स्कूटी से वापस प्रीतनगर जा रहे थे कि रावर्ट्सगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गये । आनन फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल इमरान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया लेकिन पैरो में ज्यादा चोट से वाराणसी के लिये डॉक्टर ने रेफर कर दिया। दुर्घटना में प्रयुक्त ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । सूत्रों के मुताबिक घायल इमरान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है हालांकि पैरो में अत्यधिक चोट होना बताया जा रहा है।