ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही बाजार के समीप उपकार हॉस्पिटल के सामने ट्रेन से कटकर एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।मृत महिला का नाम मीरा देवी, उम्र लगभग 45वर्ष रेलवे स्टेशन मास्टर खैराही द्वारा करमा थाना प्रभारी को उक्त सूचना दी गई।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह हमरहियो के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर आस पास के लोगों से पहचान कराने में जुट गए। कुछ ही समय बाद लोगों ने पहचान कर बताया कि यह 45 वर्षीय महिला जिसकी मौत हो गई हैं वह महिला डेहरी गांव ग्राम पंचायत ककराही निवासी बंस नारायण पटेल की पत्नी है। जो सुबह से घर से बिना बताए निकली थी। इनकी घर वाले खोज बिन कर रहे थे, तब तक यह घटना सुनाई पड़ी। घटना स्थल पर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं।
मृत महिला का इकलौता बेटा सूरजपटेल भी मौके पर पहुंच गया है। अभी बंस नारायण पटेल की प्रतीक्षा की जा रही है । घटना शाम 06.30 बजे के लगभग की है।