ग्रासिम द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र के इकाई प्रमुख एसoएनo शास्त्री जी, मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल जी एवं कार्मिक प्रमुख प्रभात कुमार पांडे जी के मार्गदर्शन में संचालित सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह शनिवार को लगने वाला स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत ग्रामसभा सिंदूर में आज एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्थान के महिला चिकित्सक डॉक्टर विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉक्टर संतोष कुमार, सीएसआर प्रमुख श्री अमर सिंह एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवारी के डॉक्टर अजय सिंह के संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया । संस्थान द्वारा आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाएं भी वितरित की गई, इस प्रकार इस चिकित्सा शिविर से कुल करीब 58 मरीजों को लाभान्वित किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में विशेष रुप से राम भगत यादव, पूर्व प्रधान मकरा, सुरेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी देवी, ममता सिंह सोबरन, विमला, करिश्मा, श्याम बिहारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता पर संस्थान के प्रमुख अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।