लेखपाल कर रहे गरीबो का शोषण, जमीन नापने के नाम पर ले रहे 20 से 30 हजार- सुरेंद्र अग्रहरि
खसरा बनाने के नाम पर दस हजार की की जाती हैं माँग, विस्थापितों के साथ भी किया जा रहा
अन्याय
गरीबो के साथ होने वाले अन्याय को नही किया जाएगा बर्दाश्त
दुद्धी, सोनभद्र- वर्तमान समय में दुद्धी तहसील के लेखपालों द्वारा गरीबो का शोषण किया जा रहा है ,कही जमीन नापने के नाम पर तो कही खसरा बनाने के नाम पर तो कही विस्थापित व्यक्तियों को मुआवजा दिलाने के नाम पर शोषण किया जा रहा है जो उचित नहीं है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से क्षेत्र के कई लोगो ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बताया कि जमीन नापने के नाम पर 20 हजार रुपए क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा लिया गया। दुद्धी के ही निवासी राजीव कुमार ने बताया कि खसरा बनाने के नाम पर शुरूआत में 50 हजार की माँग लेखपाल द्वारा की गई। जल्दी काम करने के नाम पर एक हफ्ते बाद दस हजार रुपए लेकर खसरा बनाया गया।विस्थापितों से भी पैसा लेकर उनके दस्तावेजों को तैयार नहीं किया जा रहा है जो उचित नहीं है।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि इन सभी चीजों का प्रमाण भी मेरे पास है। अग्रहरि ने कहा कि यदि दुद्धी तहसील के लेखपाल गरीबो का शोषण बन्द नही करते हैं और अपने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं तो
इनके खिलाफ तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर कच्चा चिट्ठा खोलकर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।