फर्जी होमगार्ड ने की ड्राइवर की पिटाई व तोड़ा शीशा,लगा जाम
दुद्धी, सोनभद्र- नगर के राजकीय कन्या
इंटर कालेज के निकट शुक्रवार की दोपहर एक फर्जी होमगार्ड ने चालक की पिटाई कर,उसका शीशा तोड़ दिया।घटना से आक्रोशित मैजिक चालक ने बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर दी और कोतवाली चला गया। जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मैजिक चालक सुनील महुली की ओर से दुद्धी आ रहा था। इसी बीच उधर से गुजर रहे एक युवक ने उसकी गाड़ी रोककर,बुरी तरह पिटाई कर दी और उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।यह देख जब स्थानीय जनों ने विरोध किया तो उसने अपने को होमगार्ड बताते हुए, कहा कि इसने बाइक में धक्का लगाया है।चलो थाने कहकर मौके से रफूचक्कर हो गया। पीड़ित चालक मैजिक रोड पर ही खड़ी कर थाने चला गया।जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर लम्बी जाम लग गयी। कोतवाली से आये कांस्टेबल सुमीत अरोड़ा ने फर्जी होमगार्ड का पता लगाया।लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नही लग सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपने को होमगार्ड बताने वाले व्यक्ति का टीवीएस बाइक नम्बर UP64 – 5142 है।मामले की खबर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव को हुई तो उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दी।