आदिवासियों के हक हकूक एवं आरक्षण को ही खत्म करने का रचा जा रहा कुचक्र-विजय सिंह गोंड
वर्तमान सरकार में महंगाई पर कोई लगाम नहीं-जुबेर आलम
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम हीराचक में सपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड (पूर्व मंत्री) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हर ओर हत्या डकैती तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कहीं भी गरीब, किसान, व्यापारी, नौजवान, दलित, आदिवासियों वर्गो का कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ दबंग एवं माफिया टाइप के लोग आदिवासियों के हक हकूक एवं आरक्षण को ही खत्म कराने पर लगे हैं, जबकि चुनाव लड़ेंगे तो इन्हीं के बीच जाकर घड़ियाल आँसू बहा कर अपना होने का नाटक करेंगे। जो दो विधानसभा में व 13 जनपदों के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत, प्रधान, बीडीसी को एक ही आदेश से आरक्षण मिला है उसे खत्म करने पर तुले है।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा दुद्धी एवं जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हीराचक गांव मेरा घर है। माननीय श्री विजय सिंह गोंड पूर्व मंत्री जी इस ग्राम में दोनों रोड एवं अस्पताल इन्हीं के द्वारा बनाया हुआ है। दूसरी तरफ आज इस वर्तमान सरकार में विकास कर कहीं नहीं हो रहा है। महंगाई पर इस सरकार का कोई लगाम नहीं है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेश तिवारी ने किया तथा संचालन बुंदेल चौबे उपाध्यक्ष विधानसभा दुद्धी ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उपस्थित हरिहर यादव महासचिव विधानसभा दुद्धी सुरेश सिंह, कलामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कुमार कनौजिया, बृजमोहन यादव, बैजनाथ यादव, मुन्ना सोनी, अख्तर अब्बास, मनीष चौबे, समारू बियर, खाखनू राम, रामचंद्र भुइयां, प्रेम सागर पांडे, रामअवतार कनौजिया, रामचंद्र गोंड, दिनेश यादव प्रधान, हिजू रहमान, मंगल सोनी, श्याम विश्वकर्मा, श्रीमती राधिका देवी, रामनरेश पठारी के साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।