ब्लाक प्रमुख व एडीओ पंचायत ने छठ घाट का किया निरीक्षण
जय बजरंग सेवा समिति के बैनर तले छठ पूजा का होता है भव्य आयोजन
सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने आती है सूर्य उपासना करने
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर लीलासी मोड़ स्थित हनुमान मंत्री प्रांगण में होने वाली छठ पूजा का आयोजक बजरंग दल सेवा समिति द्वारा प्रांगण के चारों तरफ टेंट समियाना लगा प्रांगण को पूर्ण कर दिया गया है तथा महिलाओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।इसी बीज ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड़ और एडीओ पंचायत ने छठ घाट का निरीक्षण किया। और उन्होंने जय बजरंग सेवा समिति व्यवस्था की प्रशंसा की समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने बताया कि आस्था के महापर्व छठ पूजा पर समिति द्वारा करीब 70 मीटर लंबे चौड़े जगह में टेंट लगवाया गया है तथा माताओं बहनों के स्नान के लिए धरने का प्रबंध भी किया गया है उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्यों द्वारा छठ घाट को विद्वत तो साफ सफाई की गई है इस दौरान जय बजरंग सेवा के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल, हरदीप सिंह,रवि शंकर अग्रहरि, पंकज सिंह, अंकित जायसवाल, प्रवीण अग्रहरी,अमित रावत,दीपक अग्रहरि, अमित जायसवाल ,महेश जायसवाल,मोनू जायसवाल,,हिमांशू तिवारी, सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे