छठ पूजा के बाजार में उमड़ी भीड़, लगा घण्टों जाम
दुद्धी, सोनभद्र। नगर पंचायत दुद्धी में लोक आस्था के महापर्व छठ के नहाय खाय से पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। इस दौरान स्थिति यह रही कि पूरा दिन नेशनल हाइवे बाजार में जाम लगा रहा। व्रती महिलाओं के द्वारा पूजन सामग्रियों की खरीदारी प्रारंभ कर दी गई है। वहीं बाजारों में फल से लेकर पूजा के अन्य सामग्री की दुकानें सजी हुई है। लेकिन इस वर्ष बढ़ी हुई महंगाई के चलते फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार के आसपास के कई गांव से पहुंची व्रती महिलाओं के कारण पूरा बाजार जाम से जूझता रहा।
वहीं दुद्धी पुलिस भी बाजार में दुकानदारों को पीछे हटकर दुकान लगाने को कहि गई। जिनके द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सके। लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण महज सौ मीटर की दूरी तय करने में भी लोगों के पसीने छूट रहे थे। जबकि जाम को हटाए जाने को लेकर एसएसआई बालेन्द्र यादव ने अपनी समस्त टीम के साथ म्योरपुर मार्ग, तालाब रोड, अमवार मोड़ सहित समस्त मार्ग से बड़ी वाहनों रोक लगाई। उसके बाद जाम से लोगो को मुक्ति मिली।