सोनभद्र

सरकार का चरित्र अहिंसात्मक हो तभी समाज मे पनपेगा भाई चारा

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में रविवार को प्रेम भाई के पुण्यतिथि और स्वतन्त्रा के 75 वर्ष गांठ पर दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य संम्मेलन का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। चोपन,दुद्धी,म्योरपुर ,बभनी बलाक के लगभग तीन सौ ग्रामीणों ने सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए ,जल जंगल ,जमीन ,के साथ पर्यावरण प्रदूषण ,जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि सर्व सेवा संघ के संयोजक और प्रसिद्ध गाँधीयन पी वी राजगोपालन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जनता आंदोलन करे और और उस आंदोलन के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़े तो हम सबके लिए चिंता का विषय है।कहा कि सरकार का चरित्र अहिंसात्मक होना चाहिए।साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस बल के बदले चर्चा करने का गुण होना चाहिए।कहा कि देश से हिंसात्मक आंदोलन को हर हाल में खत्म होना चाहिए।इसके लिए जरूरी है कि सरकार अहिंसा वादी रास्ता अपनाए।। सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ , ने कहा कि बनवासी सेवा आश्रम गांधी के सपनो को मूर्त रूप देने का प्रयास कर रहा है। क्षेत्र के विकास में स्वर्गीय प्रेम भाई के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। कहा कि जिले में जल्द ही टाक्सिलजिकल लैब का निर्माण होगा। अरविंद अंजुम ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी गांधी के विचार पर चल कर लूट वाली मानसिकता से बचना चाहिये। शुभा प्रेम ने राज्य मंत्री से आग्रह किया कि एन जी टी के आदेश के पालन मे टॉक्सिलजिकल लैब के निर्माण की मांग उठायी। अध्यक्षता कर रहे प0 अजय शेखर ने कहा कि जिस दिन गांधी विचार खत्म होगा उस दिन समाज मे अशांति का माहौल बन जायेगा।हमे स्वराज्य की राह पर चलना ही होगा। मौके पर चंद्रशेखर प्राण , रमेश शर्मा ,ब्लॉक प्रमुख मान सिंह,सुधीर , नीलम सिंह, बिंदु बहन, ओंकार पांडेय, देवनारायण खरवार रामबृक्ष, रामेश्वर प्रसाद,गणेश जायसवाल, गुड़िया देवी, उमेश चौबे, प्रदीप सिंह विमल भाई आदि रहे। संचालन शिव सरन सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। शराब तस्करी-आग लगी ट्रक में भूसी के नीचे पुलिस ने बरामद की लाखों के शराब की पेटी विवाहिता का शव टंकी में मिलने से सनसनी तेज आंधी पानी के साथ पड़े ओले तैयार फसल हुए बर्बाद किसानों की बढ़ी चिंता अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने किया गिरफ्तार दुल्हन करती रही मंडप मे दूल्हे का इंतजार नही आयी बारात बाइक बिजली के खंभे से टकराई दो लोग घायल, गंभीर सिविल बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 3 को होगा मतदान दुद्धी-हाथीनाला के जंगल में धू-धू कर जला ट्रक सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
Download App