फुलवार में हुआ भव्य नाट्य कला मंचन का शुभारंभ
विंढमगंज जिला पंचायत सदस्य आशा देवी ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
विंढमगंज/सोनभद्र(राम आशीष यादव)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार खेल मैदान में आज विगत कई वर्षों से परम्परागत चला आ रहा जय भारती नाट्य कला समिति द्वारा सांस्कृतिक मंचन का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ आशा देवी जिला पंचायत सदस्य विंढमगंज द्वारा बिधि विधान से पूजा पाठ करके व रिबन काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे सबसे पहले क्षेत्र के लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगो ने जैसे मेरे ऊपर भरोसा कर के जो दायित्व सौंपा हैं उसको मैं पूरी तरह से निर्वाहन करूँगी।और आपके साथ कदम में कदम मिलाकर दुख और सुख में चलूंगी। फिर उन्होंने कमेटी के सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कलाकारों को कहा कि गांव में प्रतिभावों की कमी नही हैं केवल उसको निखारने की जरूरत है और ये काम हम सभी लोगो को मिलकर करना चाहिए। जिससे क्षेत्र का विकास व नाम रोशन हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रुप से बुन्देल चौबे,डा0 विनय श्रीवास्तव, कलामुद्दीन, उदय शर्मा,ने भी बारी-बारी से संबोधन करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस कार्यक्रम को तन,मन,धन लगाकर भाई चारा व एक जुट बनाकर सफल बनायें और सभी कलाकारों का उत्साह बर्धन करे।वही कमेटी के जन्मदाता श्री कृष्ण कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों व कलाकारों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान दिनेश यादव,डायरेक्टर शौरभ श्रीवास्तव, प्रबंधक सूरजदेव यादव,राजदेव यादव,नितेश कनौजिया, अनुराग श्रीवास्तव, श्वेतांक श्रीवास्तव, राजेश यादव,सत्य प्रकाश, सतीश विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह,सीता राम,अजित राय,व विजय यादव,बब्लू चौधरी, धीरज मिश्रा, सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।