सोनभद्र
कलयुगी बहनोई ने साले का हत्या किया,पुलिस आरोपी के धड़ पकड़ मे लगी
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता)
-कलयुगी बहनोई ने साले का हत्या किया,पुलिस आरोपी के धड़ पकड़ मे लगी
-बीजपुर के इंजानी निवासी नान्हू पुत्र बुद्धू का उसके बहनोई राम सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी बकरिहवा ने गला दबाकर हत्या किया
-आनन फानन मे पुलिस मौके पे पहुची
-पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया
-पुलिस आरोपी बहनोई की कर रही तलाश
-आपसी बहस मे आवेश में आकर बहनोई ने साले का किया हत्या
-राम सिंह ने साले नान्हू का गला दबाकर किया हत्या
-मृतक के परिजन के तहरीर पे आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी