सोनभद्र

अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ने बच्चो को दिया खुशियाँ की सौगात,मिठाइयां बाट मनाई दीपावली

अनपरा/सोनभद्र खाकी ने गरीब बच्चों में जाकर मिठाइयां बाट मनाई दीपावली। अक्सर हमारे दिलो दिमाग में खाकी का कुछ गलत ही चित्रण होता है किसी के घर पुलिस पहुंच जाये तो घरवाले ही नहीं पूरा मुहल्ला सहम जाता है। और कहते हैं के “का हो गइल भइया के पुलिस आ गइल बा”। रूह काप उठती है लोगो की खाकी के नाम से। कही ये वर्दीधारी गरीबों के दरवाजे पहुंच जायें तो वो थर थर कापने लगते है। सांस अंटक जाती है। मगर इससे इतर खाकी का एक अलहदा तस्वीर सामने आया है। जी हा सोनभद्र मे खाकी का एक अलग ही रूप सामने आया है। गरीब बच्चों का मन भी दीवाली मे पटाखे जलाकर मिठाई खाने का होता है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ऐसे घरों के बच्चे अपना मन मार कर रह जाते है।

अब से पहले आसमान मे छूटने वाले पटाखों को देखकर ही गरीब बच्चे खुश हो जाते थे। सोनभद्र के अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय ने सराहनीय पहल की है और उन्होने प्रकाश पर्व दीपावली को अलग अंदाज में मनाई। उन्होने लोझरा बस्ती मे जाकर आस पास के बच्चो को खिलौने, पटाखे, मिठाई व मोमबत्ती आदि वितरित किया। खाकी को अपने बीच पाकर गरीबों व अनाथों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस सराहनीय कार्य से खाकी पहली बार बड़ी परंपरा की नींव डालती नजर आई। आवश्यकता है तो इस कड़ी को बरकरार रखने की।

इस दौरान एसएचओ श्रीकांत राय ने बताया कि लोगों में खाकी वर्दी के वहम को मिटाने का मैंने एक छोटा सा प्रयास किया है। पुलिस और आम जनता के बीच मतभेद नहीं होना चाहिये। जनता की ही सहायता के लिए पुलिस सजग प्रहरी बनी रहती है। सामंजस्य अगर बना रहे तो आपराधिक घटनाएं नहीं होंगी। बच्चों के खिलखिलाते चेहरे देख उन्होंने देश का भविष्य बताया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App