सोनभद्र
एसएसआई विनोद यादव व आरक्षी गिरिजेश ने बच्चों में बिस्किट वितरित कर मनाया त्योहार
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा थाना एसएसआई विनोद यादव व आरक्षी गिरिजेश ने ग्राम सभा जोगिनी के मुसहर बस्ती में बिस्किट वितरित कर त्योहार मनाया। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान स्वरूप होते है इनके सहज बालपन निश्क्षल स्वभाव सहज ही मन को मोहित करता है बच्चे भी प्रसन्न चित्त दिखे जिसकी ग्रामीणों ने जमके सराहना की।