उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को गरूड ऐप और मतदाताओं हेल्पलाइन एप कराया डाउनलोड
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) आगामी विधान सभा के दौरान मतदाता सूची मे नाम सुधार करने नये नाम सामिल करने को लेकर सात नवम्बर से अभियान चलाया जाएगा।इस अभियान मे ग्राप्रधान , बीडीसी, स्थानीय जन प्रतिनिधि बीएलो का सहयोग कर अभियान को सफल बनाए। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने ब्लाक सभागार मे ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य,सफाईकर्मियों एव नवयुवक मंगल दल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बैठक का उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर स्वच्छ व साफ मतदाता सुची बनाए जाने पर चर्चा किया गया।इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानो को एप की जानकारी दिया गया।बीएलओ को गरुड़ एप्प की जानकारी तथा अन्य को वोटर हेल्पलाइन एप्प की जानकारी दी गयी तथा 20 लोगो के मोबाइल में एप्प डाउनलोड कराकर उनका नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन दिखाया गया।बभनी क्षेत्र ग्रामीण अंचलो से जुडा होने के कारण लोग मतदाता सुची मे नाम जुडवाने मे पीछे रह जाते है इसलिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसका प्रचार प्रसार कर मतदाता सुची दुरूस्त कराए।18 वर्ष के नये मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नामो को जोडा जाए साथ ही मृतक मतदाताओ के नाम को पुष्ट कर पृथक भी करने का निर्देश दिया।इस दौरान क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार लेखपाल विमलेश कुमार ,ग्राम प्रधान कुंज बिहारी ,गायत्री देवी,सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।