ट्रको से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अनपरा/सोनभद्र ट्रको से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा जिले मे हो रहे वाहनो से डीजल चोरी करने की घटना की रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा,अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय को निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के कुशल निर्देशन मे गठित टीम अनपरा पुलिस द्वारा एक शातिर डीजल चोर प्रकाश नारायण दूबे पुत्र राधा कृष्ण दूबे निवासी रेहटा अनपरा को बोलेरो में रखे चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि इसका साथी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। जिसके द्वारा रोड के किनारे खडे ट्रको से डीजल चोरी किया जाता है तथा तेल को मध्यप्रदेश मे ज्यादा दाम मे बेचा जाता है। बजरिये मुखबिर की सुचना पे ककरी बैरियर के पास से अनपरा पुलिस द्वारा एक बोलेरो मे 10 गैलनो मे रखा चोरी का डीजल बरामद किया गया कुल डीजल करीब 370 लीटर जिसकी कीमत 35 हजार है। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पे मुकदमा अपराध संख्या 152/21 आइपीसी की धारा 379,411,414,467,468,471 दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी के द्वारा सुनसान स्थान पर खड़े ट्रकों की टंकी से पाईप द्वारा तेल चुराया जाता है मध्यप्रदेश मे 90 रुपया प्रति रुपया डीजल बेचा जाता है। नशेड़ियों जो डीजल चोरी करते है से भी डीजल चोरी करवा कर 75 रुपया प्रति लीटर लिया जाता है तथा 90 रुपया लीटर डीजल मध्यप्रदेश मे बेचा जाता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 श्रीकांत राय अनपरा एसएचओ
2 वंश नारायण राय रेनुसागर चौकी इंचार्ज
3 कांस्टेबल नितेश सिंह
4 कांस्टेबल उमाशंकर यादव
6 HC श्रवण कुमार प्रजापति
7 HC विश्वम्भर राय
8 HC गौरव सिंह
9 कांस्टेबल प्रमोद कुमार
10 कांस्टेबल शशिकांत