सोनभद्र

आमजनमानस के लिए अफीम बनकर रह गया है बालू-गिट्टी-विजय सिंह गोंड

आय दोगुना करने की बात तो दूर रहे लागत मूल्य आज किसानों को नहीं मिल रही-सुषमा सिंह (जिपस)

व्यापारी, छात्र, नौजवान, महिलाएं सभी परीशान-जनकधारी गोंड (जिपस)

म्योरपुर, सोनभद्र (विकास अग्रहरि)। समाजवादी पार्टी ब्लाक म्योरपुर के ग्राम लिलासी कला में आयोजित जन चौपाल एवं जन जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गोंड (पूर्व मंत्री) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बालू, गिट्टी आम जनमानस के लिए अफीम बनी हुई है। वही नरवा- नदी, खेत- खलियान का बालू, गिट्टी पहले क्षेत्रीय जनों को सस्ते दर ज्यादा से ज्यादा 500 से 700 रुपए में मिल जाया करता था। किंतु आज क्या कारण है कि अच्छे दिन वाला सरकार में 3000 से ₹5000 टाली जनता को मिल रहा है और क्षेत्रीय जनता लूटी जा रही है। इसका मात्र एक ही कारण है कि सरकार के लोग थाना, फॉरेस्ट से मिलकर अपने पैसा बना रहे हैं और जनता को प्रति ट्राली 3000 से 5000 रुपए लुटवाने में लगे हुए हैं। आज हर ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। यह मुझे मालूम है कि लिलासी में खासकर जंगल और जमीन की समस्या है। इस बार आप सब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और माननीय अखिलेश जी की सरकार बनवाएं सभी समस्या का समाधान होगा और सुख शांति होगा।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा सिंह जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर एवं जनकधारी सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य किरबिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार देश के किसान की नहीं सुन रही है। 11 माह से धरना पर बैठे हैं किसान। इसी तरह से इस क्षेत्र के किसानों के साथ भी सरकार से धोखा ही धोखा मिला। आय दोगुना करने की बात तो दूर रहे लागत मूल्य आज किसानों को नहीं मिल रही है। व्यापारी, छात्र, नौजवान, महिलाएं सभी हर क्षेत्र में परेशान हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश जायसवाल प्रधान ने किया तथा संचालन जुबेर आलम अध्यक्ष विधानसभा एवं जिला पंचायत सदस्य ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रमन गुप्ता, शिव प्रसाद नेताम, रामदास पखारा, बालेश्वर कनौजिया, आशीष कुमार गुप्ता, लखराज, सुरेश यादव, रामचंद्र गौड़, बृजलाल भारती, अवधेश गुप्ता, राम नारायण सिंह, शफीक आलम, रामप्यारे, डॉ मिलन कुमार, नंदू प्रसाद नेताम, गुड्डन मशीह, प्रेमलाल गुरुजी, लखन गुप्ता, बर्फी लाल प्रधान, कमला देवी, किस्मतिया देवी एवं सैकड़ों संख्या में ग्राम वासी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App