सोनभद्र
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
विंढमगंज/सोनभद्र (राम आशीष यादव)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महुअरिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।महुअरिया विंढमगंज रेलवे लाइन पर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव निवासी हीरामन (42 वर्ष) पुत्र सुखाड़ी का शव क्षत विक्षत अवस्था में शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना महुअरिया रेलवे स्टेशन कर्मियों को दी।स्टेशन अधीक्षक के द्वारा भेजे गए मेमो पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया। विंढमगंज थानाध्यक्ष सूर्यभान राम ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।