आजादी का अमृत उत्सव सोशल ऑडिट जन जागरूकता के सेमिनार का आयोजन
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लॉक के सभागार में सेमिनार के दिन आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार के दिन सोशल ऑडिट जन जागरूकता के सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र देव पांडे द्वारा सोशल ऑडिट के विषय में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं ब्लाक प्रमुख द्वारा बताया गया कि सोशल ऑडिट एक ऐसा मंच है जो कार्यदाई संस्था के अधिकारी कर्मचारियों को कार्य के प्रदर्शित तथा जवाबदेही बनाती है। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से धनंजय सिंह सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ग्राम विकास सहायक अधिकारी सुजीत सिंह पटेल सतीश यादव रामवृक्ष विश्वकर्मा संतोष राव सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।