सोनभद्र
घर से लापता युवक का शव जंगल मे मिला
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के औरहवा में जंगल किनारे सोमवार की शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय लाल मन पुत्र हीरा सिंह गोंड़ रविवार की दोपहर गांव में ही पाही पर जाने को कह कर घर से निकला था। सोमवार की शाम चरवाहों ने युवक का शव जंगल किनारे झाड़ी में देखा तो उसके पिता को सूचना दी। युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान देखे गए है। प्रधान की सूचना पर म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।