सोनभद्र

लगातार चौथी बार सुमित सोनी बने टाऊन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष

35वां अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट 7 दिसंबर से

18 टीमें करेंगी प्रतिभाग, 27 दिसंबर को होगा फाईनल

दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। टाऊन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की एक बैठक स्थानीय टीसीडी क्रीडांगन पर सोमवार को वरिष्ठ खिलाड़ी मु.शमीम अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों व खिलाड़ियों द्वारा सर्वसम्मति से सुमित सोनी को लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुना गया। कप्तान रजतराज के नए अध्यक्ष के रूप में सुमित सोनी के नाम पर उपस्थितजनों ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया। टाऊन क्लब (रजि.) कमेटी के अध्यक्ष मु. शमीम अंसारी ने आमजन से सहयोग लेते हुए पूरे मनोयोग और अनुशाषित ढंग से टूर्नामेंट को अंजाम देने की अपील की। वेटरन खिलाड़ी सलीम खान के प्रस्ताव पर इस साल विधान सभा चुनाव को देखते हुए मात्र 18 टीमों के प्रतिभाग करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने हामी भरी। वरिष्ठ खिलाड़ी महबूब खान ने चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व टूर्नामेंट संपन्न कराने के उद्देश्य से 7 दिसंबर से 27 दिसंबर कुल 20 दिन तक टूर्नामेंट आयोजित करने का अपना सुझाव दिया, जिसपर कमेटी के सदस्यों ने इस प्रस्ताव को भी पास कर दिया। मैचों में अंपायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इकबाल कुरैशी ने उपस्थित खिलाड़ियों से तत्काल प्रभाव से पिच निर्माण करने व नियमित अभ्यास करने की सुझाव दी। अंत में नव मनोनीत अध्यक्ष सुमित सोनी ने उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों सहित साथी खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रितेश, श्रीजन, भोला, पियूष सोनी, रिजवानुद्दीन लड्डन, अमर, धीरज, अनुज, गौरव सोनी, सावी, आर्यन, निरंजन, धर्मु, निशांत, निशू, चेतन, रेहान, अंकुर, एनुल, इरफान खान, सहित सचिव जबीं खान मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App