सोनभद्र

जनांदोलन से डरी भाजपा सरकार तानाशाही पर उतरी – आइपीएफ

म्योरपुर, सोनभद्र। जनांदोलन ये डरी भाजपा सरकार तानाशही पर उतर आयी है। शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक ढ़ग से रासपहरी कार्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरने की पुलिस द्वारा धेरेबंदी करने, आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका व चंदौली में आइपीएफ नेता अजय राय समेत प्रदेश में विभिन्न जगहों पर किसान नेताओं को को नजरबंद किया गया और गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ रासपहरी में जारी धरने से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
इस प्रस्ताव में कहा गया कि तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने के सवाल पर जारी किसान आंदोलन के विरूद्ध केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की आपत्तिजनक व उकसावामूलक बयानबाजी के खिलाफ प्रदर्शन कर लौट रहे कार्यकर्ताओं को लखीमपुर में गाडियों से कुचलकर मार दिया गया। इस नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री परिष्रद् से बर्खास्त करने की जनता की मांग सुनने को मोदी सरकार तैयार नहीं है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए यह मांग करने वाले लोगों पर ही दमन उत्पीड़न किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर किसान नेताओं को नजरबंद किया गया और गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इस दमन से आंदोलन रूकेगा नहीं बल्कि लखीमपुर में किसानों के नरसंहार के जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने में आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मजदूर किसान मंच जिला संयोजक राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, राम विचार गोंड़, नाबालिक सिंह गोंड़, रामसुभग गोंड़, जगमोहन गोंड़, हंसू गोंड़, बुद्धदेव सिंह गोंड़, रामकली गोंड़, राजकुमारी गोंड़, अतवरिया गोंड़, मनबस गोंड़, कलावती गोंड़, रीना देवी, मोहरमनिया, बृजमोहन गोंड़, रामसकल गोंड़़ आदि उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App