अष्टमी पर महागौरी की पूजा को मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु
दुद्धी, सोनभद्र। नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी और नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। गुरुवार को माता के नौवें स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद पंडालों व मंदिरों में हवन को भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। ऐसी मान्यता है अष्टमी और नवमी को मां की पूजा और हवन आदि का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से सालभर घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है, इसलिए मां दुर्गा की नवरात्रि में पूजा काफी फलदायी माना जाता है।
विशेषकर अष्टमी और नवमी की पूजा का कल्याणकारी महत्व है। इसके बाद उपासक पारण कर अन्न जल ग्रहण कर सकते हैं। इसके पूर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों में पहुंच कर प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान नगर के माँ काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति, विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति, श्री पंचदेव मंदिर दुर्गा पूजा समिति, रामनगर शिवमंदिर दूर्गा पूजा समिति स्थित दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों में नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।