मारपीट के पीड़ित परिवार से मिले पूर्व मंत्री सुभाष खरवार
आर्थिक सहयोग देकर उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र का प्रतिनिधिमंडल दुद्धी विधानसभा के आरंग पानी ग्राम सभा में बरवा टोला में हुए मारपीट में बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल एवं पूर्व मंत्री माननीय श्री सुभाष खरवार जी के नेतृत्व में सुधन पुत्र राम ब्रिज के पत्नी पीड़ित परिवार से मिला एवं उन्हें ₹2000 का आर्थिक सहयोग भी किया एवं उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री माननीय श्री सुभाष खरवार जी पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू गुप्ता जी जॉन प्रभारी सतीश मौर्या जी सेक्टर सचिव रामजीत सोनी जी सेक्टर सचिव रामपाल खरवार जी सेक्टर सचिव रामनरेश धरकार जी, बुथअध्यक्ष रामअवतार खरवार जी, बुथ सचिव जीत सिंह खरवार जी, रामविलास धरकार जी, सुकर धरकार जी, मनोज सोनी जी, ग्राम प्रधान सुदर्शन जी, शंभू जी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया एवं आर्थिक सहयोग पूर्व मंत्री माननीय सुभाष खरवार जी के द्वारा किया गया