प्रदेश

छिनैती की घटना के वांछित 3 आरोपी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ ऊँचाहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली छिनैती की घटना के वांछित 3 आरोपी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ ऊँचाहार पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-462/2021 धारा 392/411 भादवि के वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.सिराज पुत्र ताज मोहम्मद, 2.आशीष वर्मा पुत्र राममुरत निवासीगण ग्राम बरवलिया याकूबपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ, 3.अरुण कश्यप पुत्र भाईलाल प्रसाद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ को मय 01 अदद मोबाइल फोन
(संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-462/2021 धारा 392/411 भादवि), 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर वाहन संख्या UP32BE1076 तथा 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त सिराज के कब्जे से ) थाना क्षेत्र के पर्वत का पुरवा मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सिराज उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पे मुकदमा अपराध संख्या 465/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त समस्त अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना ऊँचाहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि अभियुक्तगणों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 30 सितंबर 21 की शाम चडरई चौराहे पे एक व्यक्ति जो मोबाइल फोन से बात कर रहा था, तो हम लोग पीछे से बाइक से आये और मोबाइल फोन छीन कर भाग गये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सिराज पुत्र ताज मोहम्मद निवासी ग्राम बरवलिया याकूबपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ ।
2. आशीष वर्मा पुत्र राममुरत निवासी ग्राम बरवलिया याकूबपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ।
3. अरुण कश्यप पुत्र भाईलाल प्रसाद निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ।
बरामदगी:-
01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त सिराज के कब्जे से )
01 अदद मोबाइल फोन (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-462/2021 धारा 392/411 भादवि)
01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा ग्लैमर UP32BE1076 (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उपनिरीक्षक श्री अजय यादव थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली।
2. उपनिरीक्षक श्री अजीत कुमार सिंह थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली।
3. मुख्य आरक्षी श्री सुमन कुमार कुशवाहा थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली।
4. आरक्षी श्री अजय यादव थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली।
5. म0आ0 विजयलक्ष्मी थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का हुआ भव्य अभिनंदन इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App