दुद्धी, सोनभद्र। रेलवे दोहरीकरण का कार्य तेजी से करने के लिए केंद्र सरकार ने एक अच्छी योजना बनाई। लेकिन ठेकेदारों द्वारा मनमानी कार्य करने के वजह से गरीब मजदूर हलाकान परेसान हैं। सोनभद्र जिले के अनपरा, शक्तिनगर, सिंगरौली के रेलवे दोहरीकरण का कार्य संगीतल इंफ़्रा प्रोजेक्ट के ठेकेदार श्याम कुमार रेड्डी पुत्र चिन्नी रेड्डी निवासी चंद्रगिरी आंध्रा प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। जिसमे दुद्धी म्योरपुर सहित ज़िले के अन्य जगहों से ट्रैक्टर स्वामी व मजदूर काम किये हैं। मजदूरों द्वारा किए गए कार्यों की भुगतान 4 लाख 15 हजार रुपये ठेकेदार द्वारा नही मिला है। जिससे मजदूर आगामी त्योहारों के लिए मोहताज हो गए है। मजदूर ने कंपनी के एमडी/पीएम से कई बार मजदूरी मांगी पर बीते मार्च अप्रैल मई के भुगतान के लिए टालते टालते 6 महीने से ऊपर हो गए। इसकी सूचना ट्रैक्टर स्वामी मजदूर गोबिन्द कुमार, ओमप्रकाश, चंदन सहित सैकड़ों मजदूरों ने अनपरा थाना में दिया है अभी कोई कार्यवाही नही किया गया है। मजदूर अपनी मजदूरी के लिए दर दर भटक रहे हैं।