जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरुकता अभियान
“साइबर जागरुकता दिवस” पर आमजन को कुया गया जागरूक
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को “साइबर जागरुकता दिवस” के अन्तर्गत साईबर अपराध के संबंध में आमजन मानस को जागरुक किये जाने सम्बन्धित प्राप्त निर्देशों के क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूल/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं के साइबर अपराध जैसे-सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , OLX के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये तथा जागरुकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किया गया ।