कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा का बाउली में उतराया मिला शव
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के दरनखांड गांव में मंगलवार की देर शाम कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा का शव बाउली में उतराया मिला।शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार आरती गुप्ता 17 पुत्री रामसुभग निवासी दरनखांड मंगलवार को करीब 12 बजे दोपहर में घर से अपने पाही पर गयी। मृतिका के पिता ने बताया कि वही पाही पर गाय बैल भी बंधे थे।घर से पांच सौ मीटर दूर पर बाउली है। ऐसा अनुमान है कि बाउली में मवेशियों को पानी पिलाने गयी और पैर फिसल गया।पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। परिजनों के मुताबिक जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। देर शाम करीब आठ बजे बाउली में आरती का उतराया हुआ शव मिला। शव मिलते ही रोना,चिखना शुरू हो गया और कोहराम मच गया। पिता रामसुभग ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह,सब इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंलच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।एस एस आई ने बताया कि पिता के सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भेंज दिया गया है।