संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव के नाचनटाढ़ जंगल किनारे मंगलवार को एक आदिवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जंगल मे मिले युवक की दोपहर में छटपटाते अवस्था मे दुद्धी सीएचसी लाते वक्त रास्ते मे उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर अस्पताल पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक बालेन्द्र यादव स्वजनों के साथ ग्रामीणों से मामले की पड़ताल करने में जुटे हुए है।आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी जहरीले वस्तु का सेवन किया था।
जानकारी के अनुसार कोरची गांव के नाचनटाढ़ निवासी धर्मजीत खरवार (28वर्ष) पुत्र मेवालाल घर से करीब पचास मीटर दूर जंगल के बीच रास्ते मे औंधे मुंह गिरकर छटपटा रहा था। सूचना पाकर झट मौके पर पहुंचे स्वजनों ने देखा कि उसके मुंह से झाग गिरने के साथ वह मूर्छित अवस्था मे जा रहा था। दुरूह गांव में किसी तरह वाहन आदि की व्यवस्था कर उसे शाम करीब पांच बजे दुद्धी सीएचसी लाये,तो यहां ड्यूटीरत चिकित्सक डा संजीव कुमार नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया। तत्काल मामले से मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। स्वजनों के मुताबिक दोपहर करीब बारह बजे युवक घर से जंगल की ओर निकला था। बहरहाल घटना के बाबत सटीक जानकारी के लिए पुलिस अस्पताल आये लोगों से पूछताछ के बाद बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। बहरहाल इसकी गहनता से छानबीन की जा रही