बिरला कार्बन ने बच्चों को निशुल्क ड्रेस एवं बैग वितरित किया
रेणुकूट।(सोनभद्र)
जी.के.मदान
निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग द्वारा संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर कोडरी के बच्चों को मंगलवार को निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण किया गया। कंपनी के इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी और मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम में 120 बच्चों को शर्ट, पैंट, टाई, जूता, मोजा व बैग का वितरण किया गया। सीएसआर विभाग के उपेंद्र मिश्र व निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि कंपनी द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए तमाम विकास कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि ग्रामीणों का भी सर्वांगीण विकास हो सके। इसी के तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालय का संचालन किया जाता है जिसमें योग्य और अनुभवी शिक्षकों द्वारा ग्रामीण बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इस दौरान ग्रामीण व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।